Dehradun News
रतनमणी डोभाल। Dehradun News
रेप के झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की अनीता मुंडा के देहरादून पुलिस ने गिरफतार करने का दावा किया है। इस गिरोह ने देहरादून निवासी पिता—पुत्र पर रेप का आरोप लगाया था और तीस लाख रुपए मांगे थे। यही नहीं 12 लाख रुपए में डील भी हो गई थी। लेकिन पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।
ये महिलाएं हैं गिरोह में शामिल
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डालनवाला निवासी अमरजत सेठी ने आरोप लगाया था कि गिरोह ने उनके घर प्रोमिला मुंडा और सुनीत टोपो निवासी झारखण्ड के नौकरी पर रखवाया था। जिन्होंने बाद में पिता और पुत्र पर रेप का आरोप लगाया और दिल्ली में एफआईआर करा दी।
मामला सुलझाने के एवज में तीस लाख रुपए मांगे गए और 12 लाख रुपए ले भी लिए गए। लेकिन बाद में पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने प्रोमिला, अनीता, सुनीता, तबरेज खान, रेनू तूरा, कमलेश कुमारी और उपेंद्र शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जिसमें पुलि ने रेनू और कमलेश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।

इसी मामले में फरार अनीता मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि इस तरह के गिरोह कई जगह सक्रिय हैं जो रेप ओर छेडखानी के झूठे आरोप लगाकर फर्जी मुकदमें दर्ज कराते हैं और बाद में मामला निपटारे के नाम पर मोटी डील करते हैं।
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज
