वक्फ बोर्ड में जाएगी ये मजार,बैठक कर लिया कमेठी ने फैसला…
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। कलियर में एक खानकाह पर बैठक कर खुजनावर सहारनपुर स्थित दरगाह दीदार शाह और दरगाह से जुड़ी संपत्ति को उनके खलीफाओ,मुरीदों ने वक़्फ बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया है। और देखरेख के लिए पांच लोगों की एक कमेटी का भी गठन किया है।जो दरगाह से सम्बंधित कार्य को आजमा देगी।
बृहस्पतिवार को साबरी दीदार शाही सिदरी खानकाह दखनी गेट दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर में दरगाह दीदार शाह से जुड़े खलीफाओं और मुरीदों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें खुजनावर सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दीदार शाह की दरगाह और उसकी संपत्ति को वक़्फ बोर्ड में सम्मिलित करने का प्रस्ताव रखा गया।इसके अलावा सय्यद जाकिर हुसैन कादरी नजीबाबाद बिजनौर,इनाम सहारनपुर,जुल्फकार गैसुपुरा, रियासत अकबरपुर और मुसर्रत गेसुपुरा समेत पांच लोगों की एक कमेटी बनाई गई है जो दरगाह की देखरेख ओर सभी कार्यो को अंजाम देगी।इस दौरान अब्दुल अजीज,सैयद जाकिर हुसैन, जुल्फिकार मियां, सलीमुद्दीन मियां, मुसर्रत मियां, इनाम मियां, कल्लू मियां, जामिन मियां, फरियाद मियां, सलीमुद्दीन मियां, रफीक, सूफी इकराम मियां, जिन्दे साहब, सिराजुद्दीन, नासिर, सय्याद, इखलाक आदि शामिल रहे।