Mazar in Haridwar congress mla Ravi Bahdur supporters protest against mahant Ravindra Puri Niranjani akhara Haridwar

Mazar in Haridwar कांग्रेस विधायक समर्थकों ने महंत रविंद्र पुरी के खिलाफ दी तहरीर, दलितों ने बोला हल्ला


रतनमणी डोभाल। Mazar in Haridwar
मजार मामले में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर पर हमलावर हुए अखाडा परिषद के एक गुट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के खिलाफ विधायक समर्थकों ने ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। समर्थकों का आरोप है​ कि महंत रविंद्र पुरी ने उनको धमकी दी है और एक संत को ये शोभा नहीं देता है। वहीं संत के खिलाफ दलितों में भी गुस्सा पनप रहा है और दलितों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध भी जताया है। Mazar in Haridwar

क्या बोले विधायक रवि बहादुर Mazar in Haridwar
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि मैं अवैध अतिक्रमण के ​पक्ष में नहीं हैं, चाहे वो मजार के जरिए किया जाए या फिर मंदिर के जरिये या फिर कोई आम नागरिक करें। लेकिन ऐसे धर्मस्थल जो सैकडों साल पुराने हैं और जिन पर मेरी और अन्य हिंदुओं की भी आस्था है, उन्हें तोडे जाने से मेरी भी आस्था को ठेस पहुंची है। सभी संत मेरे लिए सम्मानीय है। लेकिन अगर कोई संत भाजपा का मुखौटा बनकर मुझ पर हमला करने या धमकी देने का प्रयास करेगा तो ये ऐसे संत को शोभा नहीं देता है। Mazar in Haridwar

Mazar in Haridwar congress mla Ravi Bahdur supporters protest against mahant Ravindra Puri Niranjani akhara Haridwar
Mazar in Haridwar congress mla Ravi Bahdur supporters protest against mahant Ravindra Puri Niranjani akhara Haridwar


अगर उन्हें राजनीति करनी है तो संतई छोडकर सीधे राजनीति ही क्यों नही कर लेते। उन्होंने कहा कि और अगर मेरे माफी मांगने से युवाओं को रोजगार मिलता है, महंगाई खत्म होती है या अन्य समस्याओं का समाधान होता है तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं। लेकिन अगर कोई धमकाने का काम करेगा तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Mazar in Haridwar

अंकिता भंडारी पर क्यों नहीं बोले संत, महिला पहलवानों पर क्यों चुप हैं
रवि बहादुर ने ये भी सवाल पूछा कि महंत रविंद्र पुरी अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में क्यों चुप रहे, क्यों वो दिल्ली में महिला पहलवानों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। क्यों पहाड से पलायन की बात नहीं करते हैं। क्यों महंगाई और बेरोजगारी पर बोलते हैं। भाजपा का एजेंट बनकर काम किया जा रहा है। संत सबके होते हैं इसलिए महंत रविंद्र पुरी जी को आत्ममंथन करना चाहिए।

दलितों में गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप
वहीं विधायक रवि बहादुर के समर्थन में दलित समुदाय भी आ गया है। दलितों ने महंत रविंद्र पुरी का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक रवि बहादुर का अपमान करने का प्रयास किया जा रहा है। उनको धमकी दी रही है। ये हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम भी संतों का सम्मान करते हैं लेकिन अगर वो हमारे समाज के विधायक के लिए बिना आधार के बोलेंगे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 13.30.35
Mazar in Haridwar congress mla Ravi Bahdur supporters protest against mahant Ravindra Puri Niranjani akhara Haridwar

समर्थकों ने ज्वालापुर में दी तहरीर में क्या लिखा
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को एक कथित तोर पर कहे जाने वाले एक महंत रविन्दर पूरी ने अपना एक वीडियो वायरल करते हुए विधायक जी के सर नाम के साथ छेड़छाड़ करी वीडियो के अंत में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को 24 घंटे के अंदर अंदर घातक परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसी को देखते हुए रानीपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव चौहान ने आज साथियों सहित ज्वालापुर कोतवाली मैं तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गाय गौरव चौहान ने बताया कि जिस तरीके से एक महंत रविंद्र पुरी जी एक साधु होते हुए अपनी अमर्यादित भाषा भूल चुके हैं.

जिस तरह से महेंद्र रविंद्र पुरी अपना एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए सर्व समाज के सम्मानित रवि बहादुर को सार्वजनिक तरीके से धमकी दे रहे हैं वह एक साधु की मर्यादा के खिलाफ है हम ने पुलिस से मांग करी है कि मुकदमा दर्ज कर महंत रविंद्र पुरी के खिलाफ के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करें कार्रवाई करें


उधर आज आज रानीपुर मोड़ पर बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर कोंग्रेसियो भाजपा सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया कार्यक्रम में, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी , जिला महामंत्री सौरव सैनी, राहुल चौहान, फारुख, स्वाति शर्मा, सपना सिंह, अनिल भास्कर, हिमांशु भोगना, अंकुर सैनी, अशोक उपाध्याय, महेश प्रताप सिंह राणा,अनिल कपूर, शुभम अग्रवाल, विपिन पेवल, हिमांशु भोगाना, अंकुर सैनी,आदि लोग मौजूद रहे।

Share News