corona-patient-woman-murdered-in-haridwar

कोरोना पीडित बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, शनिदान मांगने वाले ने ही रची थी साजिश


विकास कुमार।
हरिद्वार में 80 साल की कोरोना पीडित बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला राजदुलारी का शव 21 मई को कनखल स्थित भागीर​थी विहार कॉलोनी ​में उनके घर पर मिला था। महिला अपने घर में अकेले रहती थी जबकि उसके दो बेटे दिल्ली और नीदरलैंड में रहते हैं। शुरुआती जांच में महिला की देख्रेख करने वाले केयर टेयर पर शक था लेकिन पुलिस की जांच कुछ ओर ही कहानी कह रही थी।

::::::::::
शनिदान मांगने वाले ने रची साजिश
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि नीटू पुत्र कमलू निवासी खानपुर, हरिद्वार कनखल और जगजीतपुर के इलाके में शनिवार को शनिदान मांगता था। कई बार बुजुर्ग महिला से भी नीटू ने शनिदान लिया था। महिला आस्थावान थी और अक्सर ज्यादा शनिदान देती थी। नीटू का लगा कि महिला के पास अच्छा पैसा है और घर में महिला अकेले रहती है। इस पर नीटू ने अपने दूसरे साथी सोमपाल उर्फ सोमा पुत्र गेंदा और सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र महक सिंह निवासी भोक्करहेडी, भोपा मुज्जफरनगर, व मीनू पुत्र मांगा निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर हरिद्वार महिला के घर पहुंचे जहां उन्हें बाहर से ताला लगा मिला। आरोपियों ने सोचा की महिला घर में नहीं है और ताला तोडकर अंदर पहुंच गए। लेकिन राज दुलारी अपने कमरे में थी और उसके शोर मचाने के डर से उन्होंने राजदुलारी के हाथ पैर बांध दिए। पहले ही कोरोना संक्रमण से जूझ रही महिला की मौत हो गई। वहीं आरोपी घर का सामान लूटकर चलते बने। पुलिस ने सोमपाल, सोनवीर और नीटू को गिरफ्तार किया गया। जबकि मीनू फरार है।

Share News