विकास कुमार।
उत्तराखण्ड सरकार ने पटवारी और लेखपाल के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। समूह ‘ग’ के तहत आने वाली इस भर्ती को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाला है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त रखी गई है। जबकि 22 जून से आनलाइन आवेदन शुरु हो जाएंगे। वहीं सात अगस्त तक परीक्षा शुल्क् अदा किया जा सकता है। उधर, परीक्षा के बारे में नवंबर तक होने के बारे में आयोग द्वारा सूचना दी गई हैं।इसमें पटवारी के 366 पद व लेखपाल के 147 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
Click here for read terms and conditions – आवेदन करने के लिए निम्न लिंक पर जाकर पूरी नियम व शर्तें व योग्यता पढी जा सकती है।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117
Share News