रतनमणी डोभाल। Car Accident in Rishikesh
शादी की खरीदारी करने आ रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। एक मई को युवक की शादी होनी थी। जिसके चलते युवक अपने भाई के साथ कार में खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहा था। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे में दादा और पोती गंभीर घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Car Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में यहां हुआ हादसा
मुनिकी रेती थाने के एसएसआई राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमित चौहान और विकास चौहान निवासी कुंडारा अपने गांव से खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहे थे। रास्ते में उनके साथ नाई गांव के गिरधारी लाल और उनकी 23 वर्षीय पोती मीनाक्षी भी सवार हो गए। गूलर के पास कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। Car Accident in Rishikesh
घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला। अमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विकास चौहान ने अस्पताल में दम तोडा। वहीं दादा पोती को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
एक मई को होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां
जानकारी के अनुसार अमित की एक मई को शादी होनी थी। जिसकी खरीदारी करने के लिए दोनों भाई कार से ऋषिकेश आ रहे थे। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के कई लोग ऋषिकेश आए। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- थाना सिडकुल पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गैंग का किया पर्दाफाश, दो शातिर दबोचे
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
