रतनमणी डोभाल। Car Accident in Rishikesh
शादी की खरीदारी करने आ रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। एक मई को युवक की शादी होनी थी। जिसके चलते युवक अपने भाई के साथ कार में खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहा था। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे में दादा और पोती गंभीर घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Car Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में यहां हुआ हादसा
मुनिकी रेती थाने के एसएसआई राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमित चौहान और विकास चौहान निवासी कुंडारा अपने गांव से खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहे थे। रास्ते में उनके साथ नाई गांव के गिरधारी लाल और उनकी 23 वर्षीय पोती मीनाक्षी भी सवार हो गए। गूलर के पास कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। Car Accident in Rishikesh
घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला। अमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विकास चौहान ने अस्पताल में दम तोडा। वहीं दादा पोती को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
एक मई को होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां
जानकारी के अनुसार अमित की एक मई को शादी होनी थी। जिसकी खरीदारी करने के लिए दोनों भाई कार से ऋषिकेश आ रहे थे। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के कई लोग ऋषिकेश आए। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
- पंचायत में सुलह की जगह फायरिंग! बहादराबाद में समाजसेवी के चाचा पर जानलेवा हमला, तमंचा छीनकर बची जान

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण

- Rajaji Tiger Reserve तेज स्पीड ट्रेन ने हाथी के बच्चे को रौंदा, हाथियों ने ट्रेन रोकी, ट्रेन के पायलट पर मुकदमा दर्ज

- Haridwar Road Accident शमसान घाट से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

- सीएम धामी के आश्वासन पर अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहा आंदोलन स्थगित, लोगों ने जताई खुशी




