विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के कोटद्वार कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ पूर्वी में शराब के नशे में बारात लेकर पहुंचे दुल्हे को दुल्हन ने वापस लौटा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों ने लडकी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लडकी ने साफ कह दिया कि जो अपनी शादी के मौके पर अपने पैरों पर खडा नहीं हो पा रहा है उसके साथ पूरी जिंदगी वो कैसे बिताएगी। वहीं लोग लडकी की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उसके फैसले के साथ खडे होकर सराहना कर रहे हैं। bride return barat as dulha groom drink habit in uttarakhand
बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के एक गांव से मंगलवार शाम को बरात झंडीचौड़ पूर्वी गांव में आई थी। जैसे ही बरात घर के पास पंडाल में पहुंची और दूल्हा घोड़े से उतरा तो वह लड़खड़ा गया। पता चला कि वह नशे में है। कुछ ही देर में यह बात दुल्हन के कानों तक पहुंच गई। दुल्हन ने शराब पिए होने की जांच की और बाद में शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं दुल्हन के फैसले से जहां दुल्हे का नशा उतरा तो बारातियों में भी हडकंप मच गया। बारातियों ने दुल्हे की ओर से गलती मानी और माफी मांगते हुए दुल्हन को मनाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई और आखिरकार बारात को वापस लौटना पडा।
- Haridwar Viral News चर्चित भाभी के घर जाने को लेकर हुए झगड़े में छात्र सहित तीन गिरफ्तार, लिव इन पार्टनर पहले हो चुका गिरफ्तार, भाभी फरार
- इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश; पाकिस्तान-सऊदी अरब कनेक्शन उजागर-
- हरिद्वार: जुए के खिलाफ कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹28 हजार से अधिक नकदी सहित 11 जुआरी गिरफ्तार-
- सिडकुल पुलिस का ‘ड्रग्स पर प्रहार’: थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने NDPS के फरार तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ दबोचा-
- कलियर:-बड़ी खबर! DM की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद दरगाह प्रबंधक का ‘आत्मसमर्पण’, इस्तीफ़ा देकर भागी

