चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड में सरकार बनने के साथ ही पहली कैबिनेट में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव पास किया है। सर्वसम्मति से पास किए गए इस प्रस्ताव के लिए एक ड्राफटिंग कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार का ये फैसला देश के लिए नजीर बनने जा रहा है।
सीएम धामी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उत्तराखण्ड की परिस्थितियों को देखते हुए हमने चुनाव के दौरान 12 फरवरी 2022 को ये ऐलान किया था कि राज्य में सरकार बनने के साथ ही यूनिफार्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा। इसलिए पहली ही मीटिंग में इसके लिए हमने ड्राफटिंग कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। उनहोंने कहा कि ये चुनाव में लाभ लेने के लिए ये फैसला नहीं लिया गया था इसलिए ये देश की वर्तमान की जरुरत को देखते हुए निर्णय लिया गया है। इस कमेटी में विधि विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। आर्टिकल 44 के तहत राज्य को इसकी पावर है। मंत्रिमंडल ने तय किया है कि जल्द ही इसे लागू करेंगे। गोवा के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लाएगा। Uttarakhand Pushkar Singh Dhami government announce to make drafting committee for uniform civil code