Boby Panwar Video Tehri Gharwal Loksabha Boby Panwar Video निर्दलीय बॉबी पंवार ने ऐसी हवा बनाई, दिग्गजोंं की नींद उड़ाई, देखें वीडियो

Boby Panwar Video निर्दलीय बॉबी पंवार ने ऐसी हवा बनाई, दिग्गजोंं की नींद उड़ाई, देखें वीडियो

Boby Panwar Video Tehri Gharwal Loksabha Boby Panwar Video

उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों में से सबसे दिलचस्प मुकाबला टिहरी लोकसभा में हो रहा है। यहां से भाजपा की वर्तमान सांसद रानी राजलक्ष्मी शाह हैं जबकि कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन इनके बीच सबसे ज्यादा चर्चा टिहरी में बॉबी पंवार की हो रही है। टिहरी लोकसभा में बॉबी निर्दलीय होने के बावजूद अच्छा चुनाव लड रहे हैं और उनके समर्थन में भी लोग खासतौर पर युवा आ रहे हैं। वहीं ​बॉबी को उत्तराखण्ड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दे दिया है। वहीं कई दूसरे संगठनों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है।

Boby Panwar Video

नामांकन जुलूस में उमडे युवा
शुक्रवार को बॉबी पंवार टिहरी लोकसभा से अपना नामांकन करने निकले जिसमें भारी तादाद में युवा उमड पडे। युवाओं ने बॉबी पंवार का जमकर समर्थन किया। यही नहीं जुलूस को देखकर लोग भी हैरान रह गए। बॉबी पंवार ने बिना पैसे और बिना संसाधनों के माहौल बना दिया है। हालांकि, ये माहौल मतदान तक बना रहता है या फिर वोटों में कितना तब्दील होता है। ये चुनाव केे बाद ही पता लग पाएगा।

कौन है बॉबी पंवार
बॉबी पंवार उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन के प्रमुख हैं। हाल ही में जब पेपर लीक मामले हो रहे थे तब युवाओं के आंदोलन के बॉबी पंवार चेहरा बन गए। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। लेकिन बॉबी पंवार टस से मस नहीं हुए और सरकार पर कठोर नकल विरोधी कानून बनाने के​ लिए दबाव बनाया। बॉबी पंवार लगातार उत्तराखण्ड के मुद्दों पर बोल रहे हैं। बॉबी पंवार के साथ काफी संख्या में युवा जुडे हैं।

Boby Panwar Video Tehri Gharwal Loksabha Boby Panwar Video निर्दलीय बॉबी पंवार ने ऐसी हवा बनाई, दिग्गजोंं की नींद उड़ाई, देखें वीडियो
Boby Panwar Video Tehri Gharwal Loksabha Boby Panwar Video निर्दलीय बॉबी पंवार ने ऐसी हवा बनाई, दिग्गजोंं की नींद उड़ाई, देखें वीडियो
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *