विकास कुमार।
ज्वालापुर विधानसभा में एसपी सिंह इंजीनियर ने आज कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और इस दौरान उन्हें मुस्लिम मतदाताओं ने पूरा सपोर्ट किया। एसपी सिंह इंजीनियर ने बताया कि भाजपा विधायक ने मुस्लिम इलाकों में काम नहीं किया है और जानबूझ कर इन इलाकों को विकास से वंचित रखा है। यही नहीं भाजपा मुसलमानों की शिक्षा की बात नहीं करती है। वहीं कांग्रेस भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग पर दुम दबाकर पीछे हट गई है। लेकिन हम दावा करते हैं कि दलित, अल्पसंखयकों और पिछडों, व गरीबों के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने मुसलमानों को अछूत बनाने काम किया है। लेकिन हम उनको सम्मान देने का काम करेंगे। इस दौरान कई मुस्लिम नेताओं ने कांग्रेस छोड आजाद समाज पार्टी का दामन भी थामा।
वहीं मुसलमानों ने इस बात पर एसपी सिंह इंजीनियर का समर्थन करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय निवासी अहसान अली ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझा है। हम अब उसके साथ जुडेंगे जो हमारे अधिकारियों के लिए लडें और ये सिर्फ आजाद समाज पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी धर्म संसद वाले मसले पर मुसलमानों के लिए लडी जबकि दूसरे दलों के लोग घरों में बैठे रहे।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117