रतनमणी डोभाल।
अपने ड्राइवर के कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों में घिर पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के खिलाफ ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि आरोपों के बाद उन्हें हिरासत में भी लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिवार की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही थी लेकिन अब उनके लिए एक बडी राहत की खबर आई है। पुलिस ने अपनी जांच में विनोद आर्य पर लगे आरोपों को गलत पाया है और पुलिस जल्द ही इस मामले में कोर्ट के सामने फाइनल रिपोर्ट सबमिट करने जा रही है। Ankita Bhandari murder case accused father Vinod Arya gets relief in harassments case of his driver
कोर्ट में बदल गया था ड्राइवर
सहारनपुर के रहने वाले ड्राइवर ने आरोप लगाया था कि विनोद आर्य अपनी मालिश कराते थे और मालिश कराने के बहाने उसे गलत तरीके से छूते थे और उसके गाल पर हाथ भी फेरते थे। मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। चूंकि विनोद आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता हैं लिहाजा तुरंत मुकदमा दर्ज कराने के बाद पीडित चालक के 164 के बयान दर्ज कराए गए। तब तक विनोद आर्य को हिरासत में लिया गया। लेकिन पीडित चालक 164 के बयानों में बदल गया था। हालांकि पुलिस ने चालक के बदलने के कारणों को देखते हुए अपनी जांच जारी रखी थी। लेकिन जांच में आरोप निराधार पाए गए। जांच अधिकारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि गहन जांच के बाद विनोद आर्य के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल हैं। इस मामले में जल्द ही पुलिस एफआर दाखिल कर देगी।
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप