उत्तराखण्ड- किसान से रिश्वत मांग रहा था बाबू, विजलेंस ने जाल बिछाकर पकड़ा

विकास कुमार/अतीक साबरी।
दाखिल खारिज करने के किसान से पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले सितारगंज के कानूनगों को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। किसान की शिकायत के बाद हरकत में आई टीम ने कानूनगो बंदोबस्त पर जाल बिछाया और पकड लिया।
विजिलेंस एसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बिजटी पटिया निवासी किसान सुखदेव पुत्र करनैल सिंह ने शिकायत की थी कि कानूनगो उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। यह रिश्वत दाखिल खारिज के बदले मांगी जा रही थी। जबकि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। उसने रिश्वत के रूप में छह हजार रुपये दे दिए थे। शिकायत की जांच के लिए इंस्पेक्टर चंचल शर्मा को नियुक्त किया गया।


जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। इस पर विजिलेंस टीम ने अपना जाल बिछाया। शनिवार को प्लान के अनुसार विजिलेंस टीम सितारगंज पहुंची। किसान ने रिश्वत में मांगी गई रकम आरोपी कानूनगो को दे दी।
इस पर टीम ने कानूनगो अशरफ अली निवासी ग्राम ककरौआ थाना शहजाद नगर, वर्तमान पता उत्तर उजाला, बरेली रोड हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share News
error: Content is protected !!