वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय प्रतियाशी एडवोकेट सादाब अली का वार्ड वासियो से वादा, निष्पक्स और ईमानदारी के साथ होगा वार्ड का विकास,
Ateeq sabri:-
पिरान कलियर:- वार्ड नंबर पांच के सभासद पद के युवा ईमानदार प्रतियाशी एडवोकेट सादाब अली वार्ड मे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, शादाब अली को वार्ड वासियो का भरपूर समर्थन मिल रहा है, सादाब अली पिछले बार भी चुनाव लड़े थे लेकिन बहुत ही कम अंतरो से व चुनाव हार गए थे, लेकिन चुनाव हारने के बाद नहीं सदाब अली ने लोगों के सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गरीब बेसहारा लोगों क़ी मदद क़ी सभी सुख दुख मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है जिसके चलते लोगों के दिलो मे एडवोकेट सादाब अली को लेकर मोहब्बत जग रही है, वही सादाब अली का कहना है क़ी वे हर समय लोगों क़ी सेवा मे खडे रहे सभी लोगों का उन्होंने काम किया है जिसके चलते उन्हें चुनाव मे लोगों का प्यार मिल रहा है, वार्ड मे एडवोकेट सादाब अली एक मजबूत उम्मीदवार बनकर उभर रहे है, इस बार एडवोकेट सादाब अली को विपकशी प्रतियाशियों को टक्कर देंगे!