विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में बुजुर्ग महिला के गले से पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चेन झपट ली। दोनों बदमाश महिला को धक्का देकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कनखल पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी लगी है लेकिन अभी पीडित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। फिलहाल तहरीर आने के बाद ही महिला के बारे में कुछ जानकारी लग सकती है। वहीं स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे कर रहे हैं। उधर, पुलिस कांवड डयूटी में व्यस्त हैं हजारों वाहन हरिद्वार में हैं और इसके कारण कनखल सहित अन्य मार्गों पर जाम लगा हुआ है।
Share News