IMG 20250115 WA0109

कलियर:- इमरान मसूद ने जनसभा को सम्भोधित कर कांग्रेस प्रतियाशी के लिए मांगे वोट,

शेयर करें !

कलियर:- इमरान मसूद ने जनसभा को सम्भोधित कर कांग्रेस प्रतियाशी के लिए मांगे वोट,अतीक साबरी:–पिरान कलियर।निकाय चुनाव में मतदान के लिए करीब एक सप्ताह का समय रह गया है।सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशी के लिए धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं।वहीं सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान के लिए पिरान कलियर नगर पंचायत के महमूदपुर में एक सभा को सम्बोधित किया और 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके सर्मथकों की भारी भीड़ जुटी। इमरान मसूद को सुनने के लिए करीब तीन घंटे से भी अधिक उनका इंतजार किया।पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने हाजरा बानो पत्नी अकरम को प्रत्याशी बनाया है जिसके प्रचार के लिए सांसद इमरान मसूद और कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद व विधायक अनुपमा रावत ने प्रचार प्रसार कर एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान इमरान मसूद ने कहा कि किसी के बहकावे में नही आना है। इस चुनाव में कुछ लोग आए आपको बहकाने के लिए बिरादरी के नाम पर जात के नाम पर उनके झांसे में नही आना है।आपको कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करना है। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा उन्हें लगातार क्षेत्र का विकास किया है आप लोगो ने तीन बार यहां से जिताकर विधानसभा भेजा है। जब से वह पिरान कलियर से विधायक चुनकर गए तो उन्होंने विकास कार्यों में कमी नही आने दी है।महमूदपुर में आने के लिए रास्ते की बड़ी समस्या है। जिसके लिए बाईपास मार्ग निर्माण कार्य किया जाएगा।जिसकी स्वीकृति मिल चुकी हैं।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम को भारी मतों जिताने कि अपील की है। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि आपको कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिरान कलियर समेत सभी निकाय की सीटो पर जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर की जनता ने कांग्रेस को हर बार अपना प्यार और समर्थन दिया। इस बार फिर से यहां की जनता कांग्रेस के साथ है। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ,विधायक अनुपमा रावत ,राजीव चौधरी ,हाजी तमोश सिद्दीकी, मोहसीन सिद्दीकी,वहीद प्रधान,यासीन प्रधान,पप्पू पीरजी, मानना ,तहसीन सिद्दीकी,शहीद अहमद ,साहिल राना आदि समर्थकों की भारी भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *