विकास कुमार।
सोशल मीडिया पर इन दिनों उधम सिंह नगर जनपद के सीओ रुद्रपुर अभय सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने आफिस के बाहर बैठी महिला से जमीन पर बैठकर उसकी समस्या पूछ रहे हैं। इस फोटो को एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने भी ट्विटर पर साझा किया। लेकिन इस महिला की समस्या क्या थी, इस बारे में हमने खुद सीओ रुद्रपुर अभय सिंह से बात की।
—————————
बेटी—दामाद से पीड़ित थी महिला
सीओ रुद्रपुर अभय सिंह ने बताया कि वो कोर्ट जा रहे थे तभी उन्हें उनके आफिस के बाहर एक महिला बैठी हुई नजर आई, वो रुककर उसके पाए गए और उसकी समस्या सुनी, तभी वहां किसी ने ये फोटो खींच लिया। उन्होंने बताया कि महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है और उसके दो बेटे व एक बेटी है। महिला ने बिहार में अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर रुद्रपुर में मकान बनाया था। जहां वो अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी। चूंकि उसके बेटे और पति महिला को पूछते नहीं थे, इसलिए उसने सोचा कि बेटी व दामाद उसके बुढापे की लाठी बनेंगे। लेकिन बेटी और दामाद भी महिला को अपमानित करने लगे और उसे बाहर निकालने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर महिला फरियाद लेकर पहुंची थी। शिकायत के बाद महिला के बेटी और दामाद से बात की गई और उन्हें कानूनी तरीके से समझाया गया। चूंकि मकान महिला का है, ऐसे में अगर दामाद—बेटी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें मकान से बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी।
- Kinnar Fight किन्नर के साथ लिव—इन में रह रहा था पति, हरिद्वार पहुंच पत्नी का छापा, कौन था मुखबिर
- Tantrik Rape Woman तांत्रिक ने ब्यूटी पार्लर वाली भाभी की नजर उतारने के बहाने किया दुष्कर्म
- Lawrence Bishnoi in Haridwar गंगा में सिक्के तलाश रहा था लारेंस विश्नाई का शूटर, एक बेच रहा था चाय
- Property in Uttarakhand प्रोपर्टी कारोबारी ने महिला कर्मचारी का यौन शोषण किया, अश्लील वीडियो बनाया
- Harki Pauri Haridwar हरकी पैडी कुछ इस तरह नजर आएगी, ब्यूटीफिकेशन के लिए प्लान तैयार