Property in Rishikesh-Haridwar
अतीक साबरी। Property in Rishikesh-Haridwar
हरिद्वार में गंगा किनारे जमीन खरीदने का इरादा कर रहे हैं तो मानसून सीजन जमीन की डील करने का सबसे अच्छा समय है। इस समय आप गंगा किनारे जमीन खरीदने की डील फाइनल कर सकते हैं। प्रोपर्टी एक्सपर्ट की मानें बरसात में गंगा किनारे जमीन को जरुर देख कर आना चाहिए। आप जो जमीन खरीदने जा रहे हैं वो डूब क्षेत्र में तो नहीं है या फिर वहां गंगा का पानी कहर तो नहीं बरपा रहा है। इसकी जानकारी आपको बरसात में ही पता चल सकती है।
गंगा किनारे 15 लाख रुपए बीघा तक है जमीन
हरिद्वार में गंगा किनारे जमीन सस्ती है। जबकि मुख्य मार्ग के किनारे स्थित जमीन पचास से साठ लाख, कहीं कहीं तो एक करोड रुपए बीघा भी जमीन है। लेकिन हरिद्वार के लक्सर रोड पर गंगा किनारे स्थित जमीन आपको सस्ती मिल सकती हैं यहां दस लाख रुपए से 15 लाख रुपए बीघा जमीन है। लेकिन जमीन डूब क्षेत्र में तो नहीं है या फिर जमीन पर बाढ आदि का खतरा तो नहीं है इसकी जानकारी आपको जरुर जुटा लेनी चाहिए। Property in Rishikesh-Haridwar
क्या है कहते हैं प्रोपर्टी डीलर
प्रोपर्टी डीलर सुनील अरोडा ने बताया कि गंगा किनारे जमीन खरीदने का चलन बढा है। क्योंकि लोग यहां रिजार्ट बनाना चाहते है। ताकि दिल्ली और एनसीआर के लोग यहां अपने फुरसत के पल व्यतीत कर सके। उधर, लोगों को यहां सस्ती जमीन भी मिल जाती है। लेकिन यहां जमीन खरीदना खतरे से खाली नहीं हैं क्योकि अक्सर बरसात में यहां जलभराव होता है। Property in Rishikesh-Haridwar
प्रोपर्टी डीलर विकास अग्रवाल ने बताया कि गंगा किनारे प्रोपर्टी खरीदना जा रहे हैं तो आपको बरसात में एक बार उक्त जमीन पर नजर डालनी चाहिए। ताकि आपको हकीकत का पता चल पाए। ये संभावना रहती है जहां आप करोडों रुपए का इनवेस्ट करना चाहते हैं वहां आपका पैसा पानी पानी हो सकता है। इसलिए बरसात के मौसम का इंतजार करते हुए वहां के हालात का जायजा जरुर लेना चाहिए। Property in Rishikesh-Haridwar
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
- Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
- Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे
- Housing Project in Haridwar 3 BHK Flats अब 2 BHK Flats के रेट में, कहां मिल रहे सस्ते Flats
