रतनमणी डोभाल। Job in Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Apprentices के लिए 5000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद राज्यों के हिसाब से अलग अलग रखे गए हैं। आवेदन आनलाइन करना होगा, इसकी आखिरी तारीख 3 अप्रैल रखी गई, जबकि आवेदन 20 मार्च से शुरु हो गए हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को आनलाइन टेस्ट के लिए कॉल किया जाएगा। आनलाइन टेस्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। आवेदन करने से पहले सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन अच्छे से पढ लें। Job in Central Bank of India
क्या है आयु और शैक्षिक योग्यता Job in Central Bank of India
न्यूनतम आयु 20 साल है जबकि अधिकतम 28 साल रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के आयु सीमा में छूट भी दी गई है। ग्रेजुएट किए युवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदनकर्ता को स्थानीय भाषा की भी जानकारी होना जरुरी है। Job in Central Bank of India
क्या होगी चयन प्रक्रिया
चयन के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसमें 1. Quantitative, General English, & Reasoning Aptitude and Computer Knowledge 2. Basic Retail Liability Products 3. Basic Retail Asset Products 4. Basic Investment Products 5. Basic Insurance Products के विषय होंगे। पास युवाओं की मेरिट सूची जारी की जाएगी। ज्यादा जानकारी वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/en पर जाकर पढी जा सकती है। Job in Central Bank of India
- देहरादून रोजगार मेला: इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 56 कंपनियां लेगी इंटरव्यू, कराएं रजिस्ट्रेशन
- Jobs in Haridwar हरिद्वार में रोजगार मेला: फार्मा, आटोमोबाइल कंपनी में भर्ती, करें आवेदन
- Jobs in Aiims Rishikesh डॉक्टर, नर्स, एएनएम, लैब टैक्नीशियन और 8वीं पास की भर्ती, पढें करें एप्लाई
