registration is not mandatory for kanwar yatra we are just appealing

कांवड़ मेला: रजिस्ट्रेशन कराना बाध्यता नहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने क्या—क्या कहा, देखें वीडियो


विकास कुमार।
कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है और सबसे ज्यादा दुविधा कांवडियों और स्थानीय लोगों में आने वाले कांवडियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर बनी हुई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कांवडियों का रजिस्ट्रेशन बाध्यता नहीं है। बल्कि हम अभी कांवडियों से ये अपील कर रहे हैं कि वो आने से पहले अपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें।

रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उनहोंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए अपील की जा रही है ताकि कांवडियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जा सके और कोई घटना होने पर उनको तुरंत तलाशा जा सके। गौरतलब है कि कांवड यात्रा शुरु हो गई है और कांवडिये बडी संख्या में हरिद्वार पहुंचना शुरु हो गए हैं। इस बार तीन से चार करोड के बीच कांवडियों के आने की संभावना है।

Share News