ब्यूरो।
भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें चलाने और क्षेत्र में नशे की बढती समस्या को दिखाने वाले पत्रकार और उनके कैमरामेन को थाने में नंगा कर परेड कराई गई। पत्रकार ने पुलिस ने फोटो वायरल करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मामला मध्यप्रदेश के सीधी जनपद का है। tv journalist paraded naked inside police station allegedly news coverage against local bjp mla

———————————
क्या है पूरा मामला
सीधी जनपद से कनिष्क तिवारी न्यूज नेशन चैनल के पत्रकार हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनके यू ट्यूब चैनल पर दो लाख के करीब सबस्क्राइबर हैं। कनिष्क तिवारी का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ कई खबरें उजागर की थी। वहीं स्थानीय पुलिस भी उनसे नाराज थी क्योंकि नशे केा लेकर उन्होंने खबरें चलाई थी। इसी बीच वो एक धरने को कवर करने गए थे जहां कुछ लोग रंगकर्मी के साथ हुई घटना के बारे में विरोध जता रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें धरना देने वालों के साथ पकड लिया और थाने ले आई। उन्होंने बताया कि थाने में उन्हें और उनके कैमरापर्सन को नंगा किया और और थाने में ही परेड कराई गई। कनिष्क तिवारी ने कहा कि पुलिस ने सीधे तौर पर धमकी देते हुए कहा कि विधायक और हमारे खिलाफ बहुत खबरें चलाते हो, अगर नहीं रोकी तो अगली बार शहर में जुलूस निकाला जाएगा। वहीं इसकी एक फोटो भी वायरल हो गई। जिसके बाद मामला सामने आया। कनिष्क का आरोप है कि ये फोटो भी पुलिस ने ही वायरल की है। इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। tv journalist paraded naked inside police station allegedly news coverage against local bjp mla
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- सरकार की तैयारियों पर पानी फेरता नगर निगम हरिद्वार, सफाई व्यवस्था का अभी बुरा हाल, कांवड़ में क्या होगा, अब कर्मचारी घोटाला सामने आया
- Kanwar Yatra 2025 धाकड़ धामी ने कांवड़ मेले के लिए खोला खजाना, डबल किया बजट, डीएम मयूर दीक्षित ने संभाली व्यवस्था की कमान