विकास कुमार।
तुर्की के इस्ताम्बुल में आयोजित Women’s World Boxing Championship में भारत की महिला मुक्केबाज निखहत जरीन थाईलैंड की मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मैडल जीतने में कामयाबी हासिल की। गुरुवार को आयोजित इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद 25 साल की निखहत 52 किलो कैटिगरी में वलर्ड बॉक्सिंग चैंपियन बन गई। इससे पहले भारत की चार अन्य महिला बॉक्स ये कारनामा कर चुकी है। जिनमें Mary Kom, Sarita Devi, Jenny RL and Lekha KC शामिल हैं। उनकी इस कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश के सभी बडी हस्तियों ने बधाई दी है। Nikhat Zareen won gold medal at Women’s World Boxing Championships
—————————————
कौन है निखहत जरीन
निखहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को निजामाबाद तेलांगना में हुआ था। उनके पिता मौहम्मद Jameel अहमद और मां परवीन सुल्ताना है। उन्होंने निजामाबाद में ही अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की है। इसके बाद उन्होंने 2011 International Boxing Association (amateur) Women’s Youth & Junior World Championships Antalya 2011 में भी गोल्ड जीता था। इसके अलावा उन्होंने second India Open International Boxing Tournament held in Guwahati में ब्रांज मैडल जीता था। निखहत बैंक आफ इंडिया स्टॉफ आफिसर के तौर पर भी काम करती है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
क्या हिंदूवादियों यह पसन्द आयेगा कि एक मुस्लिम कन्या स्वर्णप जीत कर भारत का तिरंगा लहरा कर लौट रही है।