बुग्गावाला: चोरी के समान के साथ पुलिस ने एक चोर दबोचा, दो की तलाश जारी..

अतीक साबरी/ आकाश सैनी:
बुग्गावाला: बुधवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र की अमानतगढ़ चौकी क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन प्लाट पर कार्य के लिए रखी गई मशीन को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसकी तहरीर पीड़ित अब्दुल्ला निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ ने बुग्गावाला थाने में देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, तहरीर के आधार पर बुग्गावाला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तलाश शुरू कर दी थी मुखबिर की सूचना पर जनपद देहरादून में कबाड़ का गोदाम संचालित करने वाले अरशद निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर को उसके गोदाम देहरादून से गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने छोटे भाई सुफिया व चाचा अहसान के साथ मिलकर एचपी पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन प्लांट से रात्रि के समय मिक्सर मशीन चोरी कर छुटमलपुर से एक बोलेरो पिकअप बुक करके उसमें लादकर सुल्तानपुर लक्सर में खड़ी करवा दी थी, आरोपितों की निशानदेही पर सुल्तानपुर लक्सर से पुलिस ने मिक्सर मसाला मशीन को बरामद किया गया आरोपित अरशद को पुलिस ने जेल भेज दिया है, फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है, थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि फरार आरोपितों में सुफियान निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर व आहसान निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली मुजफरनगर को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Share News
error: Content is protected !!