'व्यापारी के घर डकैती, पत्नी से गैंगरेप' प्रेमी के लिए पत्नी ने ही लुटवा दिया घर, प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार

‘व्यापारी के घर डकैती, पत्नी से गैंगरेप’ प्रेमी के लिए पत्नी ने ही लुटवा दिया घर, प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार

व्यापारी के घर डकैती

ब्यूरो।
बिजनौर के व्यापारी के घर डकैती और पत्नी से गैंगरेप की घटना मामला झूठा निकला। बल्कि व्यापारी की पत्नी ने ही अपने प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए घर के सारे जेवरात और पैसे प्रेमी को देकर डकैती और गैंगरेप की झूठी कहानी रची। यही नहीं पत्नी ने पुलिस को यकीन दिलाने के लिए हाथ पर सिगरेट से दागने के निशान भी बनाए।

लेकिन पुलिस की पारखी नजर से पत्नी की साजिश बच नहीं पाई। पुलिस ने पत्नी के प्रेमी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस अब पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

बिजनौर डकैती गैंगरेप की क्या है घटना
14 नवंबर को नजीबाबाद के एक व्यापरी की पत्नी ने तहरीर दी कि जब उसके पति व सास धामपुर रिश्तेदारी में गए थे तो करीब सात बजे छत से दो बदमाश घुसे और बंधक बनाकर घर में डकैती को अंजाम दिया। यही नहीं उसके साथ गैंगरेप भी किया। घटना के बाद सकते में आई पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और देखते ही भांप लिया कि कहानी अधूरी है। व्यापारी के घर डकैती


इसी कहानी को पूरा करने के लिए बिजनौर पुलिस ने पुष्पेंद्र चौधरी पुत्र राजपाल निवासी किरतपुर, हाल निवासी आदर्श नगर बिजनौर को उठा लिया। पुष्पेंद्र और कोई नहीं बल्कि व्यापारी की पत्नी का प्रेमी निकला, जिसका कर्ज चुकाने के लिए ही पत्नी ने डकैती और गैंगरेप की झूठी कहानी बनाई।

'व्यापारी के घर डकैती, पत्नी से गैंगरेप' प्रेमी के लिए पत्नी ने ही लुटवा दिया घर, प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार
‘व्यापारी के घर डकैती, पत्नी से गैंगरेप’ प्रेमी के लिए पत्नी ने ही लुटवा दिया घर, प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार

स्कूल में पढाते हुए हुई थी दोस्ती
वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र और व्यापारी की पत्नी के संबंध पिछले दस सालों से थे और दोनों एक स्कूल में पढाते थे जहां उनके प्रेम प्रसंग शुरु हुआ। शादी के बाद भी पुष्पेंद्र अक्सर घर आता जाता रहता था। इसी बीच पुष्पेंद्र ने शेयर का काम किया और उस पर कर्ज हो गया।

कर्ज उतारने के लिए व्यापारी की पत्नी ने पुष्पेंद्र का साथ दिया। कुछ दिन पहले घर से 40 हजार रुपए की चोरी होने की घटना भी पुष्पेंद्र के लिए ही की गई थी।
लेकिन पुष्पेंद्र को कर्ज मुक्त करने के लिए व्यापारी की पत्नी ने पुष्पेंद्र को घर बुलाया और खुद ही सारा सामान दे दिया। इसके बाद डकैती और गैंगरेप की कहानी बनाई। यही नहीं पुलिस केा यकीन दिलाने के लिए हाथ पर सिगरेट से दागने के निशान भी बनाए।

'व्यापारी के घर डकैती, पत्नी से गैंगरेप' प्रेमी के लिए पत्नी ने ही लुटवा दिया घर, प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार
‘व्यापारी के घर डकैती, पत्नी से गैंगरेप’ प्रेमी के लिए पत्नी ने ही लुटवा दिया घर, प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार


पुलिस ने फिलहाल पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेवरात और नगदी बरामद कर ली है। उधर, पुलिस का दावा है कि गैंगरेप नहीं हुआ है और महिला के मेडिकल में कोई तस्दीक नहीं हुई है। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पुष्पेंद्र के साथ कोई और भी था या नही।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *