additional district judge suspended in uttar pradesh for protesting land acquisition

अपनी जमीन बचाने के लिए बुल्डोजर के आगे लेटने वाले जज निलंबित, क्या है मामला

शेयर करें !

ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुल्तानपुर जनपद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय जज एडीजे मनोज कुमार शक्ला को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सोनभद्र मुख्यालय अटैच किया गया है। लिव लॉ के मुताबिक मनोज कुमार शुक्ला पिछले महीने बस्ती जनपद में स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए विरोध कर रहे थे और बुल्डोजर के आगे लेट गए थे। बताया जा रहा है कि यहां जमीन सरकार कैनाल बनाने के लिए अधिग्रहण कर रही है। यहां सरकार 28 किमी लंबी हरिया रजवाहा सरयु कैनाल बना रही है जो सरयू नहार नेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे ​गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु किया था। वहीं इस संबंध में निलंबन का आदेश इलाहाबाद हाइकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

additional district judge suspended in uttar pradesh for protesting land acquisition

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *