BHEL Haridwar News बीएचईएल आवासीय कॉलोनी में बुधवार रात एक टस्कर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी कॉलोनी की दीवार फांदकर अंदर घुस गया और कई घरों के गेट तोड़ दिए। इसके बाद हाथी ने आंगन में लगे आम के पेड़ों से खूब आम तोड़े और ‘मैंगो पार्टी’ का जमकर लुत्फ उठाया। यह पूरी घटना कॉलोनीवासियों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
BHEL Haridwar News
वन विभाग से लगाई सुरक्षा की गुहार
वीडियो वायरल होने के बाद कॉलोनीवासियों में डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। बताया जा रहा है कि बीएचईएल कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटी हुई है, जहां अक्सर हाथी और गुलदार जैसे जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार हाथियों के हमलों में कॉलोनी के लोग घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद वन विभाग की गश्त के दावे नाकाफी साबित हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी किस तरह गेट तोड़कर घरों में घुसा और आम के पेड़ों से आम तोड़कर दावत उड़ाई। #BHEL_Elephant_Incident
BHEL Haridwar News
वन्यजीव विशेषज्ञों की राय:
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी और भोजन की कमी के चलते हाथी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।
कॉलोनीवासियों की मांग:
कॉलोनी की सुरक्षा दीवारें ऊंची की जाएं
वन विभाग नियमित पेट्रोलिंग करे
वन्यजीवों के लिए जंगल में पर्याप्त भोजन और पानी की व्यवस्था हो

आपकी राय:
क्या वन विभाग को ऐसे इलाकों में विशेष टीम तैनात करनी चाहिए?
कमेंट कर अपनी राय जरूर दें।