CM Pushkar Singh Dhami ने शुक्रवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित विकास संकल्प पर्व में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 550 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए 13 नई घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा,
“भ्रष्टाचारी चाहे छोटी मछली हो या बड़ा मगरमच्छ, अब बच नहीं पाएंगे। या तो सुधर जाएं, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें।” उन्होंने बताया कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अब तक 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
*“अब सरकारी नौकरी पैसे से नहीं, बल्कि योग्यता से मिलती है।” उन्होंने कहा कि अब चयन का आधार न तो नकल माफिया है, न ही पेपर लीक, बल्कि पूरी तरह योग्यता है।
CM Pushkar Singh Dhami

मुख्य घोषणाएं व विकास योजनाएं:
लालढांग में सिंचाई के लिए झील का निर्माण
लालढांग पीएचसी का सीएचसी में उच्चीकरण
भगवानपुर से इकबालपुर तक सड़क चौड़ीकरण
भगवानपुर से सिकरोड़ा तक सड़क निर्माण
निरंजनपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण
मुबारकपुर-अलीपुर में हाई स्कूल का उच्चीकरण
मोहम्मदपुर जटगांव में सीसी सड़क निर्माण
रुड़की नगर निगम वार्ड 22 व 23 में नाले व सड़क निर्माण
खानपुर व गिद्धावाली में पुल निर्माण
नागड़ पलोनी से भगवानपुर तक मोटर मार्ग
मोहम्मदपुर पांडा व मेवड़ नागड़ में श्मशान घाट व बाउंड्री वाल का निर्माण
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को 75.81 लाख रुपये के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लखपति दीदी योजना, होम स्टे योजना, सौर स्वरोजगार योजना से युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
हरिद्वार को मिलेगा नया स्वरूप:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरिद्वार को भी काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर की तरह भव्य रूप दिया जाएगा।
हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण
हेलीपोर्ट का निर्माण
पॉड टैक्सी योजना
हरकी पैड़ी से मां चंडी देवी व मनसा देवी तक रोपवे निर्माण
लालढांग में पुल व झूला पुल निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा और 2027 के महाकुंभ को दिव्य, भव्य व ऐतिहासिक बनाने की योजना तैयार कर ली गई है।
सख्त कानून, सख्त सरकार:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू कर ऐतिहासिक कार्य किया गया है।
विपक्ष पर हमला:
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो दल कभी तुष्टिकरण और परिवारवाद में डूबे थे, वही आज विकास की बात कर रहे हैं।
“अब जनता जाग चुकी है, अब वो समय नहीं रहा जब प्रदेश के युवा और किसान दर-दर भटकते थे।”
मुख्य बातें:
✔️ 550 करोड़ रुपये की 107 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
✔️ 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित
✔️ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
✔️ हरिद्वार को विश्वस्तरीय नगरी बनाने का संकल्प
✔️ 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए
✔️ नकल विरोधी कानून से 24 हजार युवाओं को नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा,
“हमने जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो भी करके दिखाएंगे।”
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी मिलकर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर सांसद महेंद्र भट्ट, कल्पना सैनी, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।