IMG 20230518 WA0031

कलियर:-35 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन बदले जाने की मांग की, विकास पुरुष सभासद ने नाजिम त्यागी ने दिया पत्र..


कलियर:-35 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन बदले जाने की मांग की, विकास पुरुष सभासद ने नाजिम त्यागी ने दिया पत्र..

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। वार्ड 3 सभासद नाजिम त्यागी ने जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर कस्बा क्षेत्र में 35 वर्ष पुरानी क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन और नई आबादी क्षेत्र में नई लाइन बिछाने की मांग की है। वार्ड 3 सभासद नाजिम त्यागी ने ज्ञापन देकर कहा है कि पिरान कलियर नगर पंचायत कस्बे में करीब 35 वर्ष पूर्व आबादी क्षेत्र में पयेजल पाइपलाइन बिचाई गई थी।तब क्षेत्र में आबादी बहुत कम थी।उस वक्त लोगो को पर्याप्त जल मिल जाता था।समय बदलने से वर्तमान में क्षेत्र की आबादी कई गुना बढ़ गई है और लाइन जर्जर भी हो चुकी है।जिसके कारण आये दिन लिकेज होती रहती है।ओर पानी की आपूर्ति बाधित होती है।उन्होंने वर्तमान समय में आबादी क्षेत्र में कई स्थानों बपर पेयजल पाइप लाइन स्थापित कराने और पुरानी के स्थान पर नई लगाने की मांग की है।जिससे जलापूर्ति सुचारू रहे।

Share News