अतीक साबरी:-
हरिद्वार में फैक्ट्री में नौकरी करने के दौरान अकेले रहने वाली बिजनौर की युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर अपना शिकार बना डाला है, युवक झांसा देकर बार बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, युवती के गर्भपात हो जाने पर उसे गर्भपात की दवाई भी खिलाई, इतना ही नहीं युवक ने युवती के साथ अप्राकृतिक सबंध बनाते हुए उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, युवती की तहरीर पर सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है!
पुलिस के मुताबिक सिडकुल में रह कर फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की सिडकुल में फैक्ट्री में काम करने वाले शिवम कुमार निवासी कुटिया कलोनी शुगर मिल बिजनौर यूपी से उसकी मुलाकात हुई थी, यह भी फैक्ट्री में काम करता है इसी बीच शिवम का उसके कमरे में आना जाना शुरू हो गया, शिवम ने उसे बहला फुसलाकर अपने प्रेम झाल में फसा लिया, और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक सबंध बना लिए, उसने शिवम को कई बार शादी करने की बात कहि लेकिन शिवम बात को टालता रहा, शादी का दबाव डालने पर शिवम ने उसके साथ कई बार मारपीट भी की है, उसी बीच वह गर्भपात हो गई, जिसका पता चलने पर शिवम ने गर्भपात की उसे दवाई खिलवाई, उसके बाद शिवम ने बहला फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक सबंध भी बनाए, सिडकुल इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया की आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है!