Property in Haridwar Housing project in Haridwar Illegal property in Haridwar Roorkee HRDA take action

Property in Haridwar 37 बीघा अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर, HRDA ने फंसने से बचाया


Property in Haridwar Housing project in Haridwar Illegal property in Haridwar Roorkee HRDA take action

Property in Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण HRDA ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बडी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की है। ये तीनों अवैध कॉलोनी रुडकी क्षेत्र में विकसित की जा रही थी। यहां उपभोक्ताओं को बेवकूफ बनाकर उनकी जिंदगी भर की जमापूंजी को फंसाया जा रहा था। जिस पर एचआरडीए ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया और सभी को सील करते हुए बुल्डोजर चला दिया।


शाखा कार्यालय रुड़की के अंतर्गत रजवाड़ा फार्म हाउस के पास ब्रह्मपुर रोड , रुड़की में अतुल अग्रवाल द्वारा 9 से 10 बीघा भूमि पर करायी जा रही अवैध प्लॉटिंग को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ध्वस्त कर दिया है ।

Property in Haridwar

Property in Haridwar Housing project in Haridwar Illegal property in Haridwar Roorkee HRDA take action
Property in Haridwar Housing project in Haridwar Illegal property in Haridwar Roorkee HRDA take action


प्राधिकरण टीम ने रहमतपुर मदरसा के सामने रुड़की में नीरज त्यागी द्वारा 12 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण किया गया इसके अलावा एन0एच0 58 न्यू ऐरा के बगल में मंगलौर के अंतर्गत 15 से 16 बीघा भमि पर देवराज व अंजार नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी

और विगनेशवर एन्क्लेव एन0एच0 58 रुड़की में प्रेम सिंह बिष्ठ द्वारा लगभग 05 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसको ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि समस्त अवैध निर्माण के विरुद्ध समस्त अवैध निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया तथा सुनवाई का अवसर प्रदान करने के उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए आदेशों के अनुपालन में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी है।

Share News