विकास कुमार।
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चंडीघाट माजरा में एक बाप ने अपनी सगी बेटी को शराब के पैसे देने से मना करने पर पेट्रोल छिडककर जिंदा जलाने की कोशिश की। बेटी करीब चालीस प्रतिशत तक जल गई है और उसका ईलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरेापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि चंडीघाट माजरा मैं करण पुत्र स्व0 मनोहर उम्र 60 वर्ष झोपड़ी बनाकर रहता हैं जिसकी 02 लड़कियां और 02लड़के हैं। आरोपी करण की पुत्री ममता पत्नी स्व0 शंकर उम्र 37 वर्ष वही पास अपने 05 बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहती हैं।
करण नशे का आदी हैं और अक्सर अपनी पुत्री से पैसे उधार मांगता हैं, सोमवार सुबह करीब 7- 8 बजे करण अपनी पुत्री ममता के घर आकर उससे 10 हजार रुपये उधार मांगे जिस पर ममता के द्वारा ना देने पर उसके पिता करण द्वारा ममता के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
जिससे ममता करीब 40% जल गई, एंबुलेंस 108 माध्यम से ममता को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जिला अस्पताल द्वारा उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। जहां पीडिता मौत और जिंदगी की जंग लड रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
नोट: खबरें पाने और देने के लिए वहट्सएप करें: 8267937117
सरकार द्वारा नसे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।