आजतक के पत्रकार ने आत्महत्या
रतनमणी डोभाल।
आजतक के पत्रकार आकाशदीप शुक्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज तक में शुक्ला चीफ सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी फांसी की खबर से सभी हैरान है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वो परेशान चल रहे थे। जिसके कारण मानसिक अवसाद में आ गए थे। इसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।
महिला पत्रकार ने बताया कारण
महिला पत्रकार और फिल्मकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की खबर का जिक्र करते हुए लिखा कि आकाश अपनी शादी को लेकर परेशान चल रहे थे। उनकी पत्नी और ससुराल वालों के व्यवहार से वो मानसिक अवसाद में थे। एक दिन पहले ही उनसे बात हुई थी और उन्होंने इस बात का जिक्र किया था। यही नहीं शुक्ता अपनी पत्नी की ओर से एफआईआर की धमकी को लेकर चिंतित थे। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। वहीं महिला पत्रकार के आरोप चौंकाने वाले हैं।