MLA Umesh Kumar Viral video BSL MLA Shahzad UCC Uttarakhand Uniform Civil Code in Uttarakhand
MLA Umesh Kumar बसपा विधायक मौहम्मद शहजाद ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता के मसले पर विधानभा में चर्चा से भागने और भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि उमेश कुमार ने जानबूझकर यूसीसी पर होने वाली चर्चा में बाधा बनने का काम किया है। जबकि विपक्ष के तमाम विधायकों ने जिसमें खुद उमेश कुमार भी शामिल थे तय किया था कि यूसीसी पर चर्चा होगी लेकिन उमेश कुमार यूसीसी पर चर्चा के दौरान जानबूझकर किसानों का मसला लेकर आए, जो सीधे तौर पर भाजपा को लाभ देना चाहते थे।
हालांकि उमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके लिए यूसीसी जरुरी नहीं था बल्कि किसानों की समस्याएं ज्यादा जरुरी थी जो उन्होंने सदन में वेल में जाकर उठाई। वहीं इस पर बसपा विधायक शहजाद ने आरोप लगाया कि जब तय हो गया था कि यूसीसी पर चर्चा होगी, जिसमें उमेश भी शामिल थे तो जबरदस्ती किसानों के मसले पर हंगामा क्यों खडा किया गया। उमेश भाजपा को लाभ देने की कोशिश के चलते ये काम किया। उन्होंने किसानों से हमदर्दी नहीं है बलिक उमेश कुमार हरिद्वार के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
MLA Umesh Kumar
भाजपा की बी टीम है उमेश कुमार
रुडकी में प्रेस वार्ता के दौरान बसपा विधायक मौहम्मद शहजाद ने दो टूक आरोप लगाया कि उमेश कुमार भाजपा के सहयोगी हैं और भाजपा की बी टीम हैं। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार यूसीसी पर भाग गए। वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने जो अभद्र व्यवहार सदन में किया उसका बदला हरिद्वार की जनता लेगी और मेरा समाज उनसे बदला लेकर जरुर रहेगा। जब तक उमेश कुमार माफी नहीं मांगेगे तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
उमेश बोले मेरे लिए यूसीसी जरुरी नहीं
वहीं उमेश कुमार ने भी मौहम्मद शहजाद की प्रेस वार्ता पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं मौहम्मद शहजाद से माफी नहीं मांगूगा अैर यूसीसी मेरे लिए जरुरी मसला नहीं था बल्कि हरिद्वार के किसानों की समस्याओं को उठाना उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा कि मैंने शहजाद के समाज का अपमान नहीं किया है।