रतनमणी डोभाल। Smart Toilet in Haridwar
हरिद्वार नगर निगम ने सामुदायिक शौचालयों को स्मार्ट बनाना शुरु कर दिया है। स्मार्ट टॉयलेट की शुरुआत शिवमूर्ति चौक से की गई है जहां स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया है। इसका उदघाटन डीएम हरिद्वार और हरिद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त करेंगे। Smart Toilet in Haridwar


स्मार्ट टॉयलेट की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर लग रहा है कि ये किसी फाइव स्टार होटल जैसा टॉयलेट है। वहीं हरिद्वार में सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के लिए नए प्रयोग कर रहे नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के स्मार्ट टॉयलेट कांस्पेट से हरिद्वार की छवि भी सुधरेगी और यात्रियों को इसका फायदा भी मिलेगा।
पूरे शहर में बनाए जाएंगे स्मार्ट टॉयलेट Smart Toilet in Haridwar
नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था लगातार बेहतर की जा रही है। इसी क्रम में स्मार्ट टॉयलेट बनाने की शुरुआत कर दी गई है। ये एक अच्छी पहले है क्योंकि इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा और खुले में शौच की आदत से भी छुटकारा मिल जाएगा। शौचालयों में सफाई सुचारु रखने और लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।

शहर के अन्य इलाकों में स्मार्ट टॉयलेट बनाएं जाएंगे। वहीं भाजपा पार्षद अनुज सिंह ने बताया कि स्मार्ट टॉयलेट बनने से हरिद्वार की स्वच्छता रैकिंग में भी सुधार होगा और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच भी हरिद्वार की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि ये एक सकरात्मक पहल है। Smart Toilet in Haridwar
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो