Property in Haridwar एचआरडीए की टीम ने अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में होटल को सील कर दिया। आरोप है कि अवैण तरीके से निर्माण किया जा रहा था। जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। वहीं होटल सील होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अवैध निर्माण करने वाले लोग घबरा गए हैं। एचआरडीए ने साफ कर दिया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
कहां हुआ होटल सील
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सील अभियान लगातार जा रही है इस श्रृंखला में प्राधिकरण की टीम ने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्दशों के क्रम में भूपतवाला क्षेत्र में कमल बंसल एवं अमित गर्ग द्वारा प्लाट नंबर 22 जी0डी0 पुरम कॉलोनी में कराया जा रहा था को प्राधिकरण की टीम ने आज सील कर दिया। निर्माणलगातार अवैध कराया जा रहा था। अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार से सील को क्षतिग्रस्त करने की दशा में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Property in Haridwar
लगातार जारी है अभियान
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण का सीलिंग अभियान जारी है। कुछ दिन पहले लक्सर रोड पर एक कॉलोनी में अवैध निर्माण को सील किया गया था। रुडकी और हरिद्वार में भी अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि अवैध निर्माण ना करें और नियमानुसार लेआउट यानी नक्शा पास करा लें। एचआरडीए ने अवैध कॉलोनियों में भी निवेश ना करने के लिए लोगों से अपील की है। Property in Haridwar
Average Rating