रतनमणी डोभाल।
प्रोपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी हत्याकांड में अमरदीप चौधरी की माता, भाई बादल चौधरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता वरुण बालियान के साथ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की और बादल चौधरी की हत्या की आशंका जताई। परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस मामले की जांच सही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे बडा षडयंत्र है और इसका पर्दाफाश होना जरुरी है। इस दौरान मां ने रोते हुए अपने दूसरे बेटे बादल चौधरी की जान बचाने की गुहार भी लगाई। Property dealer Amardeep Chaudhary murder case in Haridwar
—————————————
पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
वरिष्ठ अधिवक्ता वरुण बालिया ने कहा कि मौके पर मौजूद गवाहों के अनुसार हत्या में एक अधिक हथियारों का प्रयोग किया गया। लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक तमंचा बरामद किया। यही नहीं कुछ दिन पहले ही राजकुमार मलिक के नाम किसी ने एक प्लाट गिफ्ट किया था। हथियार खरीदने के पैसे दिए थे और अरमदीप केा मारने की सुपारी दी गई। इसके पीछे बडा षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि जेल में भी आरोपियों की पैरवी की जा रही है। हत्या के पीछे जिन लोगों का हाथ उनके चेहरे से नकाब उठना चाहिए। अमरदीप चौधरी की मां ने कहा कि उन्हें पहले भी धमकी मिली है और उनके दूसरे बेटे बादल चौधरी की हत्या की जा सकती है। क्योंकि उन्होंने बादल चौधरी को भी जान से मारने के इरादे से गोली मारी थी। आरोपी जेल से बाहर आकर फिर हत्या करने का प्रयास करेंगे।
Average Rating