nagar nigam haridwar elected best hotel school township office in Haridwar

कौन बना सबसे साफ होटल, स्कूल अस्पताल, टाउनशिप, आफिस, सफाई कर्मियों के बच्चों के मिले स्मार्ट टेबलेट


रतनमणी डोभाल।
नगर निगम हरिद्वार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर सर्वे कराया जिसमें सबसे स्वच्छ होटल, टाउनशिप, घाट, स्कूल, बाजार, अस्पताल, आफिस को ईनाम दिया गया। ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सफाई कर्मियों के मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन यानी टेबलेट भी वितरित किए गए। इसके अलावा कर्मचारियों का भी हौंसला अफजाई की गई। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है। क्योंकि शहर को तभी स्वच्छ बनाया जा सकता है जब लोगों का साथ हो और सभी अपने इलाकों को साफ रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा​ कि नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर किया है और लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यही नहीं अब सराय स्थित प्लांट में कचरे का निस्तारण भी हो रहा है।

WhatsApp Image 2023 02 25 at 19.54.25

———————————————
कौन रहा सबसे बेस्ट
आज के सम्मान समारोह में पुरस्कृत होने वालों में-होटल की श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमशः पार्क ग्रैंड, क्रिस्टल गंगा हाइटेज, पीलीभीत हाउस को दिया गया। हॉस्पिटल की श्रेणी में प्रेम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर को प्रथम, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम को द्वितीय तथा सिटी हॉस्पिटल, मातृछाया मेडिकल सेंटर, डाॅ0 मेहरा नर्सिंग होम को तृतीय पुरस्कार दिया गया, स्कूलों की श्रेणी में- प्रथम पुरस्कार विजकिड इण्टरनेशनल स्कूल, द्वितीय शिवडेल स्कूल, तृतीय धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल को दिया गया। स्वच्छ मोहल्ले के अन्तर्गत जूर्स कंट्री को प्रथम, साधुबेला अपार्टमेंट को द्वितीय, हरीलोक आवासीय कॉलोनी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
मार्केट श्रेणी में मोती बाजार व्यापार मंडल को प्रथम, भल्ला रोड विष्णु घाट को द्वितीय और भीमगौड़ा खड़खड़ी व्यापार मण्डी को तृतीय पुरस्कार, हास्पिटल/स्वच्छ कार्यालय की श्रेणी में जिला महिला हाॅस्पिटल/कार्यालय को प्रथम, कोतवाली नगर हरिद्वार को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
ड्राइंग कंपटीशन में जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार देव सिंह, द्वितीय पुरस्कार सैयद अंसारी, तृतीय पुरस्कार कार्तिक शर्मा को दिया गया। इसी तरह सीनियर कैटेगरी में कु. आकांक्षा को प्रथम, विवेक भारद्वाज को द्वितीय, रोहित यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। स्वच्छता वार्ड श्रेणी में प्रथम पुरस्कार वार्ड नंबर 20, द्वितीय में वार्ड नंबर 19, तृतीय में वार्ड नंबर 02 तथा प्रोग्रशिव वार्ड में वार्ड नंबर 32 और 60 को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम कार्मिकों के ऐसे बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनके विभिन्न परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुये थे, जिन्हें प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
मंच का सफल संचालन सचिव रेड क्रास डा0 नरेश चैधरी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, विजयपाल बघेल, निशा नौटियाल, सुश्री पिंकी चैधरी, सुश्री मोनिका सैनी, सुश्री अमरजीत कौर, सुश्री निकिता बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी/पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

list
Share News