Loksabha 2024 BJP list is being prepared Uttarakhand Loksabha seat Haridwar Loksabha Nainital Loksabha Almora Loksabha Loksabha 2024 चर्चा—ए—आम: भाजपा 100 टिकट काट सकती है, उत्तराखण्ड से किसका नंबर, हरिद्वार में क्या स्थिति
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों पर चिंतन शुरु कर दिया है। गुप्त सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में भाजपा अपने मौजूदा 100 सांसदों के टिकट काट सकती है। इनमें कई मंत्री भी शामिल हैं। जबकि चर्चा ये भी है कि कई बॉलीवुड कलाकारों को भी मौका दिया जा सकता है। इनमें अक्षय कुमार, कंगना रानौत शामिल बताए जा रहे हैं।
उत्तराखण्ड में क्या है स्थिति
उत्तराखण्ड में भाजपा के पांच सांसद हैं और यहां तीन सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं जबकि दो सीटों पर मंथन जारी है। जिन सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं उनमें नैनीताल अल्मोडा, टिहरी सीटें शामिल हैं। जबकि हरिद्वार और पौडी गढवाल सीटों पर मंथन जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोडा और टिहरी सीट पर प्रत्याशी बदले जाने की पूरी उम्मीद है। जबकि हरिद्वार और पौडी में भी यही स्थिति है। नैनीताल में रिपीट होने की संभावना जताई जा रही है। नैनीताल से अजय भट्ट सांसद हैं।
Loksabha 2024
हरिद्वार में किसका नंबर Loksabha 2024
हरिद्वार से मौजूदा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक हैं। डा. निशंक के बारे में चर्चा हैं कि उनका टिकट काटा जा सकता है। हरिद्वार से मदन कौशिक, त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद के नामों पर चर्चा है। हालांकि संत समाज यहां किसी संत को भी टिकट दिए जाने की मांग कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद के नामों पर फिलहाल मंथन जारी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत अगर पौडी गए तो हो सकता है कि स्वामी यतीश्वरानंद का नंबर हरिद्वार से आ जाए। या ये भी संभावना है कि हरिद्वार में किसी नए चेहरे पर भाजपा दांव खेले। Loksabha 2024