Dehradun Police रोजा तोड़कर देहरादून पुलिस के सिपाही ने देहरादून मैक्स अस्पताल में कैंसर पीड़ित युवती को रक्तदान किया। गुरुवार को व्हट्सएप ग्रुप के माध्यम से सिपाही को सूचना मिली थी कि देहरादून में कैंसर से ग्रसित युवती का इलाज चल रहा है और उसे तत्काल प्रभाव से प्लेटलेटस की जरुरत है।
देहरादून एसएसपी कार्यालय की पीआरओ शाखा में तैनात सिपाही कांस्टेबल शाहनवाज ने तुरंत मैक्स अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। शाहनवाज गुरुवार को रोजे पर थे और गुरुवार व शुक्रवार के दिन रोजे का खास महत्व होता है। लेकिन सिपाही शाहनवाज ने मानवता के लिए अपना रोजा तोड़ दिया और रक्तदान किया। सिपाही शाहनवाज की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। युवती के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रोजा तोड़कर देहरादून पुलिस के सिपाही ने

78 बार रक्तदान कर चुके हैं शाहनवाज
सिपाही शाहनवाज इससे पहले भी 78 बार स्वेच्छा से रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान से उत्तम कोई दान नहीं है। सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्तदान से हम किसी इंसान की जान बचा सकते हैं, इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है।