actress sunny leone may be reached haridwar for shooting web series

प्रसिद्ध अभिनेत्री सनी लियोनी शूटिंग के लिए आ सकती है हरिद्वार, यहां होगी शूटिंग

विकास कुमार।
दिलकाश अदाकारा सनी लियोनी एक वेब सीरिज की शूटिंग के लिए हरिद्वार आ सकती हैं। हरिद्वार के कुछ प्रमुख स्थानों पर वेब सीरिज की शूटिंग होनी है और इसके लिए लाइन प्रोड्यूसर जगह की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ​हरिद्वार में उनके ठहरने के लिए एक बडे होटल को फाइनल करने की बात की जा रही है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में पिछले कुछ समय में बडे पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है। हसीन दिलरुबा फिल्म की शूटिंग भी हरिद्वार में हुई थी, जिसमें तापसी पानू व अन्य जाने—माने कलाकार थे।

file photo


सनी लियोनी इससे पहले भी हरिद्वार आ चुकी हैं और एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी साझा की थी। वहीं दूसरी ओर सन्नी लियोनी टीवी प्रोग्राम की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाकों में कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार वेब सीरिज की शूटिंग के सिलसिले में वो हरिद्वार का सकती है। इस वेब सीरिज में उनका अहम किरदार बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म को कौन डायरेक्ट कर रहा है और कौन—कौन कलाकार इसमें हैं अभी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं लग पाई है। सनी लियोनी युवाओं में काफी लोकप्रिय कलाकार है और उनकी अदाकारी की तारीफ सभी करते हैं।

Share News
error: Content is protected !!