Uttarakhand Viral News मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के विधानसभा सत्र के दौरान पर्वतीय समुदाय पर की गई विवादित टिप्पणी की रार थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस सहित विभिन्न संगठन मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे है, इस बीच पौडी गढवाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने इस मसले पर अपनी राय रखी है।
क्या बोले अनिल बलूनी
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी शुक्रवार को कोटद्वार आए थे, यहां उन्होंने स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ नए आईसीयू और धनऔषधि केंद्र का उद्धाटन किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मामले में कहा कि यह विषय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक रहा है। उन्होंने कहा वह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता है, उनकी मर्यादाएं हैं बोलने की, सब चीज को लेकर मेरे पास बोलने के लिए उचित पलटेफ़ार्म है। मैने पार्टी पलेटफ़ार्म पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर दिया है।
Uttarakhand Viral News
क्या प्रेमचंद्र पर गिरेगी गाज
मंत्री प्रेमचंद्र के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रेमचंद्र के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस और कुछ अन्य संगठनों पर राजनीति चमकाने का आरोप लगा रही है। लेकिन जिस तरह का विरोध देखने को मिल रहा है, क्या प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्री पद से हटाया जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी ने बताया कि प्रेम चंद्र अग्रवाल मामले में लोगों में गुस्सा बहुत ज्यादा है। भाजपा इस मामले को कैसे संभालती है ये देखना होगा। फिलहाल प्रेम चंद्र अग्रवाल के भविष्य को सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है।
