जुबैर काजमी।
2017 में पुलिस ने हरिद्वार में जिस्मफरोशी के धंधे पर गहरी चोट की। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने कई बडे सेक्स रैकेटों का खुलासा किया। सबसे ज्यादा हरिद्वार और कलियर में कार्रवाई की गई। हरिद्वार पुलिस के आंकडों के मुताबिक करीब 21 सेक्स रैकेट 2017 में पकडे गए। इन सेक्स रैकेट का संचालन करने वाली तीन महिलाएं चर्चा का विषय रही। इनमें कनखल की चर्चित उर्मिला भाभी, ज्वालापुर की बेगम खाला जान और जगजीतपुर की मांगी बाई का नाम शामिल हैं। तीनों ही पिछले काफी सालों से सेक्स रैकेट चला रही थी। वहीं दूसरी ओर रूडकी की भाजपा नेत्री हेमा रावल का नाम भी सेक्स रैकेट चलाने वालों की फेहरिस्त में सामने आया। पुलिस ने हेमा रावल को बाद में गिरफ्तार भी किया था।
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल के प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि इस साल करीब 21 सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जबकि 15 महिलाओं को जिसमफरोशी के चंगुल से आजाद कराया गया। वहीं चार बच्चों को भी इस नरकीय जीवन से मुक्ति दिलाई गई। उधर, इन सेक्स रैकेट में करीब 35 महिलाओं को पकडा गया। इन महिलाओं को जिस्मफरोशी के लिए दिल्ली, पंजाब, यूपी, उडीसा और बंगाल से हरिद्वार लाया गया था।
—————
बीटेक करने के बाद करने लगी जिस्मफरोशी
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो प्रोपर्टी डीलरों के साथ बीटेक करी हुई युवती को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक शालू, बदला हुआ नाम, पिछले काफी समय से कॉल गर्ल के तौर पर काम कर रही थी। मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली बीटेक शालू हरिद्वार में रहने लगी थी। पुलिस ने कमरे पर छापामार कर उसे आपत्तिजनक अवस्था में पकड लिया। बताया जा रहा है कि बीटेक शालू हरिद्वार की कई राजनीतिक और कारोबारी हस्तियों को जानती थी।
—————
14 साल की मुस्कान को चार बार बेचा
ज्वालापुर की बेगम खाला जान और उर्मिला भाभी नाबालिग बच्चियों से जिस्मफरोशी कराने में सबसे आगे रही। उर्मिला भाभी ने जहां बिहार की 13 साल की बच्ची को हरिद्वार में बेचा और उससे जिस्मफरोशी कराई। वहीं बेगम खाला जान ने बंगाल की रहेन वाली मासूम को चार बार बेचा और उससे जिस्मफरोशी कराई। इसके अलावा कलियर में भी कई मासूम बच्चियों को आजाद कराया गया। इसके अलावा कई महिलाएं ऐसी थी जो मजबूरी में जिस्मफरोशी करने के लिए दूसरे प्रदेशों से बुलाई गई थी।
————
कलियर में सबसे ज्यादा रहा जोर
सूफी संतों की नगरी कलियर में सबसे ज्यादा छह सेक्स रैकेट पकडे गए। यहां गेस्ट हाउस संचालकों में चल रहे इस धंधे में पुलिस ने 22 महिलाओं को पकडा। जबकि कई पुरुष गिरफ्तार किए गए। कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि इस साल छह सेक्स रैकेट पकडे गए। जबकि करीब 22 महिलाओं को जिन्हें बाहर से लाया गया था पकडा गया। कई महिलाओं को आजाद भी कराया गया। कलियर पुलिस ने सेक्स रैकेट के आरोप में दो गेस्ट हाउस संचालकों को भी गिरफ्तार किया।