चंद्रशेखर जोशी।
गुरुप्रीत कौर के बाद कनखल में भी एक और किट्टी चलाने वाली महिला ने लाखों रुपए की चपत हरिद्वार की महिलाओं को लगाई है। इस महिला का नाम दीपाली गर्ग बताया जा रहा है कि जो अपने पति संजय गर्ग निवासी लाटो वाली कनखल के साथ किट्टी चलाती थी। दोनों फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाु महिलाओं की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दर्जनों महिलाओं ने मौके पर पहुंच हंगामा किया और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि हरिद्वार की किट्टी क्वीन गुरुप्रीत कौर हरिद्वार में 50 करोड के घोटाले में जेल में हैं। अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कनखल में भी एक महिला और उसके पति ने लाखों का चुना लगा दिया।
कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि कनखल में दीपाल गर्ग और संजय गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। करीब सौ महिलाएं इस ग्रुप में बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
गुरुप्रीत के बाद दीपाली गर्ग ने निकाला महिलाओं का दीवाला, लाखों लेकर फरार
Share News