Kanwar Yatra 2025 क्लीन, ग्रीन और सेफ कांवड़ यात्रा के लिए सीएम धामी ने दिए टिप्स, अफसर आस्तीनें चढ़ाकर काम में जुटे

Kanwar Yatra 2025 क्लीन, ग्रीन और सेफ कांवड़ यात्रा के लिए सीएम धामी ने दिए टिप्स, अफसर आस्तीनें चढ़ाकर काम में जुटे
शेयर करें !

Kanwar Yatra 2025 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार सीसीआर टॉवर में कांवड़ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कांवड़ यात्रा को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। इस क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए उत्तराखण्ड कांवड़ सेवा एप बनाने के निर्देश दिए जिसके जरिए कांवडिए कांवड़ यात्रा के मार्ग, शौचालय, गंगा घाटों और पुलिस हेल्प लाइन की जानकारी आसानी से हासिल कर सकें।


उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। कांवड़ यात्रा के प्रत्येक दो किमी क्षेत्र और मुख्य स्थानों पर मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कूड़ा निस्तारण के लिए ​विशेष वाहनों का प्रबंधन हो और कांवड़ मेला क्षेत्र में हर घंटे सफाई की जाए। उन्होंने हर पांच किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता पर भी जोर दिया। यही नहीं उन्होंने कांवड़ा यात्रा को नो प्लास्टिक जोन बनाने पर जोर देते हुए प्लास्टिक और पॉलीथिन के प्रयोग पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Kanwar Yatra 2025

Kanwar Yatra 2025 क्लीन, ग्रीन और सेफ कांवड़ यात्रा के लिए सीएम धामी ने दिए टिप्स, अफसर आस्तीनें चढ़ाकर काम में जुटे
Kanwar Yatra 2025 क्लीन, ग्रीन और सेफ कांवड़ यात्रा के लिए सीएम धामी ने दिए टिप्स, अफसर आस्तीनें चढ़ाकर काम में जुटे


कांवड़ यात्रा पर आने वाले शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबों में सुरक्षा मानकों का पालन कराया जाए। साथ ही होटल चलाने वाले का नाम, लाइसेंस डिटेल और रेट लिस्ट को स्पष्ट तौर पर अंकित करना अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए।


सुरक्षा की दृष्टि से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन और एआई तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए।


कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरु होगी और इसका समापन 23 जुलाई को होगा। कांवड़ा यात्रा में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से करीब सात करोड़ा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। कांवड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में बांटा गया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।