Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जियापोता की तो अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया है। दोनों अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी। वहीं अवैध कॉलोनियों में कई नामचीन प्रोपर्टी कारेाबारियों का पैसा लगा था, कई लोगों ने यहां निवेश भी किया था। जिनके करोड़ों रुपए अब यहां फंस गए हैं।
कहां—कहां हुआ एक्शन
बुधवार को ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को लेकर नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि कोई ले आउट पास नहीं कराया गया था। इसके बाद यहां बुल्डोजर चला दिया गया।
Property in Haridwar

वहीं दूसरी ओर जियापोता कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग करीब दस बीघा में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनको भी नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर निर्माण सील कर दिया गया। प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें और सिर्फ एचआरडीए से जिन कॉलोनियों ने लेआउट पास कराया है उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें।
- रुड़की में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन*
- Property in Haridwar जगजीतपुर जाएगा हरिद्वार बस अड्डा, रिंग रोड से जुड़ेगा, क्या—क्या होगा, लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी में जबरदस्त उछाल, मची होड़
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप