Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जियापोता की तो अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया है। दोनों अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी। वहीं अवैध कॉलोनियों में कई नामचीन प्रोपर्टी कारेाबारियों का पैसा लगा था, कई लोगों ने यहां निवेश भी किया था। जिनके करोड़ों रुपए अब यहां फंस गए हैं।
कहां—कहां हुआ एक्शन
बुधवार को ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को लेकर नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि कोई ले आउट पास नहीं कराया गया था। इसके बाद यहां बुल्डोजर चला दिया गया।
Property in Haridwar

वहीं दूसरी ओर जियापोता कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग करीब दस बीघा में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनको भी नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर निर्माण सील कर दिया गया। प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें और सिर्फ एचआरडीए से जिन कॉलोनियों ने लेआउट पास कराया है उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें।
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि