Property in Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए लैंड बैंक की समस्या को देखते हुए डीएम की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का प्रस्ताव पास किया हैं जो विभिन्न योजनाओं के लिए उपयुक्त जमीन तलाशने का काम करेगी। इसमें एचआरडीए के उपाध्यक्ष व अन्य सदस्य भी रहेंगे। वहीं स्पोर्ट्स योजनाओं को विकसित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं गढ़वाल आयुक्त ने प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की और उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के प्रयासों को खूब सराहा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने एचआरडीए के विकास कार्यों को सराहा। खासतौर पर स्पोर्टस के लिए किए गए कार्यों पर उन्होंने एचआरडीए की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि कुल 26 प्रस्ताव पास किए गए हैं। कडच्छ नाले का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। भल्ला क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अतिरिक्त सुविधाओं के बढ़ाने के प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगाई है। वहीं स्टेडियम और स्पोर्टस काम्पलेक्स का संचालन और रखरखाव के लिए बॉडी बनाई जाएगी।
Property in Haridwar
वहीं सालाना बजट को भी पास कर दिया गया है। गढ़वाल आयुक्त ने आय को बढाने और नॉन प्लानिंग बजट को सीमित करने के लिए सुझाव भी दिए। वहीं सबसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए लैंड बैंक बनाने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष एचआरडीए के नेतृत्व में लैंड बैंक के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
समिति विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक जमीन की तलाश कर बोर्ड को बताएगी। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ प्रतीक जैन, नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी, दिवेश शाशनी जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम सिंह चौहान तथा बोर्ड के अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। Property in Haridwar
Average Rating