सुनील राठी गैंग
केडी।
कनखल के होटल कारोबारी से सुनील राठी गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी फोन करके मांगी गई है। यही नहीं रंगदारी ना देने पर हत्या की धमकी भी दी है। पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से धमकी दी गई है वो दिल्ली का है। कुख्यात सुनील राठी फिलहाल जेल में हैं और जेल से ही अपना गैंग आपरेट कर रहा है।
कौन है होटल कारोबारी
कनखल पुलिस के मुताबिक विष्णु गार्डन में होटल कारोबारी सन्नी कपूर अपने परिवार के साथ रहते हैं। सन्नी कपूर ने बताया कि छह नवंबर को उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई। कॉल कर रहे खुद को राठी बताकर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि उसके बाद पुराने लेन देने का जिक्र करते हुए हिसाब कर लेने की धमकी दी। सुनील राठी गैंग
होटल कारोबारी ने कनखल पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। कनखल पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मोबाइल फोन नंबर धारक की लोकेशन दिल्ली में होना सामने आई। कनखल थानेदार अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जेल से ही गैंग चला रहा राठी
सुनील राठी भले ही जेल में हो लेकिन सुनील राठी जेल से ही अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। कुछ दिन पहले पूर्व छात्र नेता को भी सुनील राठी ने धमकी दी थी। जमीनी विवाद में दी गई इस धमकी में सिडकुल थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
Average Rating