मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
रतनमणी डोभाल।
मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें।

कईयों को ठग चुका था तांत्रिक
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चेला बाबा की पत्नी लेकर फरार हो गया। बाबा यूपी का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
बाबा के ग्राहक टूटे, दुकान समेटी
वहीं बाबा के साथ खेला होने के बाद उसके कई ग्राहक टूट गए हैं। वहीं लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जिसके चलते बाबा ने अपनी दुकान समेट ली है। अब बाबा किसी ओर इलाके में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा है। बाबा का क्षेत्र में अच्छी दुकान चल रही थी। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा

- Haridwar Viral News गाजीवाली श्यामपुर में महिला की नृशंस हत्या, शव हाईवे किनारे मिला, पूरी तरह जलाया गया है शव
- आईएएस अंशुल सिंह ने संभाला अल्मोड़ा डीएम का चार्ज, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और खेल गतिविधियों को दी जाएगी प्राथमिकता
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- चोरी हुआ बच्चा कलियर पुलिस ने शकुशल किया बरामद, एक बजे करेंगी प्रेस वार्ता–
- Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ