मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
रतनमणी डोभाल।
मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें।

कईयों को ठग चुका था तांत्रिक
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चेला बाबा की पत्नी लेकर फरार हो गया। बाबा यूपी का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
बाबा के ग्राहक टूटे, दुकान समेटी
वहीं बाबा के साथ खेला होने के बाद उसके कई ग्राहक टूट गए हैं। वहीं लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जिसके चलते बाबा ने अपनी दुकान समेट ली है। अब बाबा किसी ओर इलाके में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा है। बाबा का क्षेत्र में अच्छी दुकान चल रही थी। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा

- Haridwar Viral News रेलवे लाइन पर मिली किशोरियां, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
- Nagar Nigam Haridwar भूमि खरीद मामले में सभी खाते फ्रीज, कितने करोड़ हैं खाते हैं, कितने निकाले गए
- Haridwar Nagar Nigam 58 करोड में 35 बीघा जमीन खरीद मामले में सीएम धामी ने बिठाई जांच, कौन करेगा जांच
- Haridwar Viral Video शादी की खुशी में नाच रहा था दुल्हा, चोर ने चुपके से आकर कर दिया हाथ साफ, देखें वायरल वीडियो
- Haridwar Viral Video बॉडी बिल्डर का लड़की ने निकाला जुलूस, बोली मेरा यूज किया, देखें वायरल वीडियो, पुलिस ने जांच शुरु की