Property in Haridwar sale of property become profitable in these areas

Property in Rishikesh-Haridwar गंगा किनारे जमीन खरीदने का इरादा है तो ये सबसे अच्छा समय है, सस्ती है जमीन

Property in Rishikesh-Haridwar

शेयर करें !

अतीक साबरी। Property in Rishikesh-Haridwar
हरिद्वार में गंगा किनारे जमीन खरीदने का इरादा कर रहे हैं तो मानसून सीजन जमीन की डील करने का सबसे अच्छा समय है। इस समय आप गंगा किनारे जमीन खरीदने की डील फाइनल कर सकते हैं। प्रोपर्टी एक्सपर्ट की मानें बरसात में गंगा किनारे जमीन को जरुर देख कर आना चाहिए। आप जो जमीन खरीदने जा रहे हैं वो डूब क्षेत्र में तो नहीं है या फिर वहां गंगा का पानी कहर तो नहीं बरपा रहा है। इसकी जानकारी आपको बरसात में ही पता चल सकती है।

गंगा किनारे 15 लाख रुपए बीघा तक है जमीन
हरिद्वार में गंगा किनारे जमीन सस्ती है। जबकि मुख्य मार्ग के किनारे स्थित जमीन पचास से साठ लाख, कहीं कहीं तो एक करोड रुपए बीघा भी जमीन है। लेकिन हरिद्वार के लक्सर रोड पर गंगा किनारे स्थित जमीन आपको सस्ती मिल सकती हैं यहां दस लाख रुपए से 15 लाख रुपए बीघा जमीन है। लेकिन जमीन डूब क्षेत्र में तो नहीं है या फिर जमीन पर बाढ आदि का खतरा तो नहीं है इसकी जानकारी आपको जरुर जुटा लेनी चाहिए। Property in Rishikesh-Haridwar

क्या है कहते हैं प्रोपर्टी डीलर
प्रोपर्टी डीलर सुनील अरोडा ने बताया कि गंगा किनारे जमीन खरीदने का चलन बढा है। क्योंकि लोग यहां रिजार्ट बनाना चाहते है। ताकि दिल्ली और एनसीआर के लोग यहां अपने फुरसत के पल व्यतीत कर सके। उधर, लोगों को यहां सस्ती जमीन भी मिल जाती है। लेकिन यहां जमीन खरीदना खतरे से खाली नहीं हैं क्योकि अक्सर बरसात में यहां जलभराव होता है। Property in Rishikesh-Haridwar

प्रोपर्टी डीलर विकास अग्रवाल ने बताया कि गंगा किनारे प्रोपर्टी खरीदना जा रहे हैं तो आपको बरसात में एक बार उक्त जमीन पर नजर डालनी चाहिए। ताकि आपको हकीकत का पता चल पाए। ये संभावना रहती है जहां आप करोडों रुपए का इनवेस्ट करना चाहते हैं वहां आपका पैसा पानी पानी हो सकता है। इसलिए बरसात के मौसम का इंतजार करते हुए वहां के हालात का जायजा जरुर लेना चाहिए। Property in Rishikesh-Haridwar

Property in Haridwar no land left for purchase in this area of Haridwar
Property in Haridwar no land left for purchase in this area of Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *