KD fraud in chardham yatra
चार धाम यात्रा में बड़ी तादाद में लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग लोगों को हेलीकॉप्टर यात्रा पैकेज के नाम पर ठग रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम से हरिद्वार पहुंचे एक परिवार के साथ साइबर ठगों ने 6 लाख रुपए की ठगी कर डाली। चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले इस परिवार ने इंटरनेट पर सर्च करके हेलीकॉप्टर की बुकिंग की थी।
see video here
लेकिन साइबर ठगों की फर्जी वेबसाइट के जाल में फस कर इन यात्रियों ने मोटी रकम गंवा दी। हरिद्वार पहुंचने पर इस परिवार को ठगी का पता चला। जिसके बाद उन्हें बिना यात्रा किए वापस लौटना पड़ा। निराश परिवार राजीव कुमार और कुशंग मदान का कहना है कि पुलिस को ऐसे ठगों पर शिकंजा कसना चाहिए ताकि आस्था के नाम पर लोग ठगी का शिकार ना हो।
वहीं हरिद्वार पुलिस का कहना है कि लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों को अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग करनी चाहिए। इसके साथ ही साइबर ठगी का पता लगने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश
