रतनमणी डोभाल। BJP Leader wife murder
दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर में पुताई करने वाले कारीगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। आरोपी ने बुजुर्ग महिला की हत्या गंगनहर में धक्का देकर की थी, ताकि उसकी चोरी का राज दबा रहे। पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया है। BJP Leader wife murder

क्या है मामला BJP Leader wife murder
ज्वालापुर के पीठ बाजार में दिवंगत भाजपा नेता अरविंद मंगल का घर है जहां सालों पहले उन्होंने नसीम निवासी पांव धाई से पुताई कराई थी। दोबारा पुताई कराने के लिए फिर से नसीम को बुलाया गया। लेकिन इस बार उसकी नजर जेवरात व अन्य सामान पर आ गई। उसने कुछ दिन पहले जेवरात चुरा लिए। इसका शक भाजपा नेता की पत्नी सुनीता मंगल को था और उसने उसे जेवरात वापस करने के लिए कहा। BJP Leader wife murder
झाडफूंक से चोरी करने वाले का पता बताने का दिया झांसा
वहीं नसीम ने सुनीता को अपनी बातों में फंसा लिया और कहा कि एक बाबा जो झाड फूंक करता है वो चोरी करने वाले के बारे में बता सकता है। महिला को झांसे में लेकर दो दिन पहले नसीम सुनीता मंगल को पथरी रोह पुल के पास ले गया लेकिन वहां मजार पर लोगों की भीड होने के कारण वो अपने काम को अंदाम नहीं दे पाया।
इसके बाद 8 मई को नसीम सुनीता मंगल को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई रिक्शा के जरिए दोबारा पथरी रोह पुल के पास ले गया। जहां सुनसान जगह पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुंडल और अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने का बहाना बनाकर सुनीता मंगल को नहर के पास ले गया और धक्का दे दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी नसीम के कब्जे से चोरी किया गया सामान व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो